क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। तलैया थाना इलाके में कमलापति आर्च ब्रिज से बीती शाम एक युवक ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका हैा, जिसकी जॉच की जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक युवक द्वारा ब्रिज से तालाब में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पानी में शव की सर्चिंग शुरु की। काफी मशक्कत के बाद रात करीब नौ बजे यूवक का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। शुरुआती जॉच में मृतक की पहचान बोरबन स्कूल के पीछे जिंसी जहांगीराबाद निवासी नीरज के रूप में हुई है। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जॉच की जाएगी। शुरुआती जॉच में फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसके लिये पुलिस मृतक के परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की छानबीन कर रही है। जुनेद / 12 जनवरी