राष्ट्रीय
12-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय सेना की अधिकारी मेजर स्वाति शांता कुमार को शांति स्थापना में उनके योगदान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया है। मूल रूप से बेंगलुरु निवासी मेजर स्वाति वर्तमान में दक्षिण सूडान में यूएनएमआईएसएस (यूनाईड नेंशन मिशन साउथ सूडान) में तैनात हैं। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके प्रोजेक्ट “समान भागीदारी, स्थायी शांति” के लिए दिया गया, इस संयुक्त राष्ट्र ने लैंगिक समानता और शांति स्थापना को बढ़ावा देने वाले उत्कृष्ट प्रयास के रूप में पहचाना। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मेजर स्वाति और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रोजेक्ट भविष्य के शांति स्थापना मिशनों के लिए एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह पहल दर्शाती है कि जेंडर-समावेशी नेतृत्व कैसे संवेदनशील क्षेत्रों में स्थायी शांति और सुरक्षा को बढ़ावा दे सकता है। मेजर स्वाति ने अपनी नेतृत्व क्षमता का उपयोग करके भारतीय टीम को प्रभावी ढंग से एकीकृत किया और मिशन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया। उनकी कमान में टीम ने कई ऑपरेशन किए, जिनमें लंबी और छोटी दूरी की गश्त, एकीकृत नदी गश्त और गतिशील हवाई गश्त शामिल हैं। इन प्रयासों से मिशन क्षेत्र में 5,000 से अधिक महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगी वातावरण तैयार हुआ। मेजर स्वाति का यह योगदान न केवल भारतीय सेना के लिए गर्व का विषय है, बल्कि वैश्विक स्तर पर लैंगिक समानता और शांति स्थापना के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है। आशीष दुबे / 12 जनवरी 2026