इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन जैश मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की एक नई ऑडियो क्लिप सामने आई। इस ओडियो क्लीप ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। ऑडियो में मसूद अज़हर अपने संगठन की ताकत का दावा कर कह रहा हैं कि जैश के पास बड़ी संख्या में आत्मघाती आतंकी मौजूद हैं जो किसी भी वक्त हमले को अंजाम देने को तैयार हैं। आंतकी मसूद अजहर ने ऑडियो संदेश में दावा किया है कि उसके पास हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार हैं। ऑडियो में आंतकी मसूद अजहर ने कहा कि उसके कैडर की संख्या का खुलासा करने से वैश्विक मीडिया में हड़कंप मच जाएगा। यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश के ठिकाने पर भारतीय सेना हमलों के कुछ महीनों बाद आई है। इन हमलों में अजहर के कई करीबी मारे गए थे। हालांकि ऑडियो की आधिकारिक तारीख और सत्यता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खुफिया एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा मान रही हैं। ऑडियो संदेश में मसूद अजहर शहादत का जिक्र कर दिखाने की कोशिश करता है कि उसके संगठन के आतंकी किसी भी सांसारिक लालच से दूर हैं। इस मजमे में अल्लाह के वे फिदाईन मौजूद हैं जो रात के 3:00 बजे उठ के सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं। ना यह अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं, ना अल्लाह ताला से आईफोन मांगते हैं। यह एक नहीं है। यह दो नहीं है। यह 100 नहीं है। यह 300 नहीं है। यह 1000 नहीं है। बता दूंगा तब दुनिया की मीडिया पर शोर मच जाएगा। ये अल्लाह से कहते हैं अल्लाह शहादत दे दे। हम अमीर के दिल में डाल दे। मुझे पहले नंबर पर कर दे। मुझे आगे कर दे। तरह-तरह की सिफारिशें करते हैं। मुझे अल्लाह का वास्ता देकर कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो। मुझे रसूल के वास्ते देके कहते हैं हमें जल्दी आगे भेज दो। मुझे मदीना शरीफ की दुआएं देकर कहते हैं अल्लाह आपको मदीना दिखाएं। मुझे जल्दी आगे भेज दो। विशेषज्ञों का मानना है कि ये भाषा कट्टरपंथी सोच को बढ़ावा देने और नए युवाओं को उकसाने की रणनीति का हिस्सा है। यह ऑडियो तब आया है जब भारत ने कुछ ही महीनों पहले पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर सख्त कार्रवाई की थी। जिसमें संगठन के कई आतंकी मारे गए थे। आशीष दुबे / 12 जनवरी 2026