- 24 दिसंबर को चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था - 15 दिन का समय दिया गया था गुना (ईएमएस)। समय पर वेतन भुगतान और अन्य लंबित मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सोमवार से नगर पालिका कार्यालय के गेट के बाहर धरना शुरू कर दिया है। यह आंदोलन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा के बैनर तले किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष महेश पारोछिया ने बताया कि इससे पहले 24 दिसंबर को चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था और 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन अब तक मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महेश पारोछिया ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की कोई लड़ाई नहीं है, वे केवल अपने हक और अधिकार चाहते हैं। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों को बैंकों से लिए गए लोन पर पेनल्टी चुकानी पड़ रही है और उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। उन्होंने बताया कि 12 तारीख तक भी वेतन नहीं मिला, जबकि मकर संक्रांति जैसे त्योहार आ चुके हैं और कई कर्मचारियों के बच्चों को त्योहार की खुशियां तक नहीं मिल पाईं। उन्होंने स्पष्ट किया कि धरने के बावजूद फिलहाल शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रही है। कर्मचारी प्रतिदिन पहले सफाई कार्य कर रहे हैं और उसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक धरना दे रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि वेतन हर माह 1 से 5 तारीख के बीच दिया जाए, समयमान वेतनमान का भुगतान सभी कर्मचारियों को किया जाए, वर्ष 2019 से लंबित वर्दी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा शासन निर्देशानुसार नियमितीकरण किया जाए। मांगें नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी गई है।- सीताराम नाटानी