जबलपुर, (ईएमएस)। पनागर थाना अतंर्गत ग्राम मुडिय़ा में एक महिला की हत्या कर नहर किनारे फेंक दिया गया| इस घटना से सनसनी फैल गई| घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के दौरान पाया कि महिला के गले में खरोंच के निशान है| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंडम निवासी महिला सुलोचना बाई पनागर में रहकर एक पोल्ट्री फार्म में काम करती रही। दो दिन पहले सुलोचना बाई शाम को घर बाजार जाने का कहकर निकली, इसके बाद देर रात तक लौटकर घर नहीं आई। इस दौरान सुलोचनाबाई की अज्ञात बदमाश ने गला घोंटकर हत्या की और लाश को ग्राम मुडिय़ा के पास नहर के किनारे फेंक दी। सोमवार की सुबह के वक्त नहर के किनारे महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।