क्षेत्रीय
रायपुर(ईएमएस)। आज नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 9 जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत महात्मा गाँधी वार्ड कमांक 8 क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू क्षेत्र में सडक पर भवन निर्माण सामग्री रखकर उसे बाधित करने पर संबंधित भवन स्वामी पर तत्काल 2000 रू. का जुर्माना करके भवन निर्माण सामग्री को जेसीबी मशीन की सहायता से जप्त करने की कार्यवाही की एवं इस संबंध में प्राप्त जनशिकायत का संबंधित स्थल पर त्वरित निदान कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव सहायक अभियंता सैयद जोहेब, उपअभियंता आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में किया गया। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/12 जनवरी 2026