स्वामी विवेकानंद की मनाई गई 163 वीं जयंती बालाघाट (ईएमएस). राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को मुलना स्टेडियम बालाघाट में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महान चिंतक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर मृणाल मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक सराफ, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य मौसम बिसेन, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, गौरीशंकर बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष भारती सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर कलेक्टर मृणाल मीना ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्य नमस्कार एक प्रभावी योग अभ्यास है, जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है। नियमित सूर्य नमस्कार से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति अनेक बीमारियों से सुरक्षित रहता है। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से नियमित रूप से सूर्य नमस्कार अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे पढ़ाई का तनाव भी कम होता है और मानसिक मजबूती बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन में योग, अनुशासन और युवा चेतना का प्रेरणादायक संगम देखने को मिला। भानेश साकुरे / 12 जनवरी 2026