श्योपुर ( ईएमएस ) | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर में प्राध्यापक डॉ श्याम लाल बामनिया के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार व रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार की 12 योग क्रियाएं संपन्न की गई। डॉ श्याम लाल बामनिया ने कार्यक्रम में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी सभी के प्रेरणा स्रोत है और प्रत्येक विद्यार्थी को एकाग्रता, दृढ़ता, सर्वजन हिताय के गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। महाविद्यालय की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आयुषी भदौरिया ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, वह आध्यात्मिकता के समर्थक होने के साथ ही प्रत्येक भारतीय के सच्चे मार्गदर्शक भी है। इसके साथ ही वह मानवतावाद के भी समर्थक थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ परवीन वर्मा ने बताया कि वह एक अच्छे युगपुरुष थे, जिन्होंने भारतीय धार्मिक सहिष्णुता, संस्कृति, समन्वय की भावना को शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में रखा। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद की गुरुमाता शारदा देवी एवं सिस्टर निवेदिता के प्रेरक प्रसंग से भी अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन रन फॉर स्वदेशी के नारो व सामूहिक रैली के साथ महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक स्टाफ में डॉ मंजू शाक्य, वेदांकी खंडेलवाल, डॉ सरलेश मौर्य, ललिता सिकरवार, खेमराज आर्य, महेंद्र केथवास, डॉ राहुल कुमार कुशवाह, डॉ मनीष सैनी, खेल अधिकारी हीरा सिंह, डॉ प्रांकुश शर्मा आदि सहित छात्राएं उपस्थित रही।