क्षेत्रीय
श्योपुर ( ईएमएस ) | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा जिले में जल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार 13 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई के साथ ही जल सुनवाई आयोजित की जाएगी। जल सुनवाई के दौरान आमजन अपनी पेयजल, जल आपूर्ति, जल संरक्षण एवं अन्य जल से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। प्रशासन द्वारा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आम नागरिकों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर जल सुनवाई का लाभ लेने की अपील की गई है।