खेल
12-Jan-2026
...


:: पहली पारी की निर्णायक बढ़त बनी जीत का आधार; यशवर्धन सिंह चौहान प्लेयर ऑफ द मैच :: सागर/इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। सागर के एमपीसीए ग्राउंड पर खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को ड्रा पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी में हासिल 127 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त के आधार पर मेजबान मध्य प्रदेश को विजेता घोषित कर फाइनल का टिकट दिया गया। मध्य प्रदेश द्वारा निर्धारित 498 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने साहसिक खेल दिखाया, लेकिन समय सीमा समाप्त होने तक वे जीत की दहलीज से दूर रहे। मध्य प्रदेश की इस सफलता के सूत्रधार यशवर्धन सिंह चौहान रहे। उन्होंने पहली पारी में 83 रनों की आकर्षक बल्लेबाजी करने के बाद गेंद से भी जौहर दिखाए और तमिलनाडु के 5 विकेट झटककर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया। उनके इस बेमिसाल प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंतिम दिन मध्य प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 245 रनों का योग खड़ा किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज अर्णव शारदा ने 66 रनों की नाबाद और जुझारू पारी खेलकर बढ़त को पर्वत जैसा विशाल बना दिया। आर्यन कुशवाह (46) और यशवर्धन सिंह (42) के उपयोगी योगदान ने तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 498 रनों का असंभव लक्ष्य रखा। हालांकि तमिलनाडु के बी.के. किशोर ने 5 विकेट झटके, लेकिन तब तक बाजी मेहमानों के हाथ से फिसल चुकी थी। :: खुश और भरत के तूफानी शतक भी पड़े फीके :: 498 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने हार नहीं मानी और दूसरी पारी में आक्रामक तेवर दिखाए। पी. खुश बरडिया (141) और भरत एम. (152 नाबाद) ने तूफानी शतकों के साथ 199 रनों की साझेदारी कर मैच में रोमांच भर दिया। खेल समाप्त होने तक तमिलनाडु ने 6 विकेट पर 370 रन बनाए, लेकिन वे लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो सके। मप्र की ओर से कप्तान मनाल चौहान और यशवर्धन सिंह ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को समय रहते रोका। :: अब खिताबी मुकाबले में गुजरात से होगी भिड़ंत :: सेमीफाइनल की बाधा पार करने के बाद अब मध्य प्रदेश की युवा सेना राष्ट्रीय खिताब के लिए 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक वलसाड के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात से मुकाबला करेगी। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि टीम अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए इस साल की ट्रॉफी अपने नाम करेगी। प्रकाश/12 जनवरी 2026