- चाय पीने के लिए पति के साथ हाइवे पार कर रही थी महिला राजगढ़(ईएमएस) बीती रात जिले के खिलचीपुर के पास नेशनल हाईवे-52 पर करीब साढ़े 8 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने महिला को कुचलते हुए 200 मीटर तक घसीटा। हेडगेवार कॉलोनी निवासी कृष्णा बाई वर्मा (45) पति राजू वर्मा (58) के साथ चाय पीने के लिए हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उसे कुचल दिया। वह करीब 10 फीट उछलकर कार के बोनट पर गिरी। कार महिला को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजू वर्मा अपनी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे सुनील (20) के साथ रविवार सुबह राजस्थान के इकलेरा में अपने बुजुर्ग पिता मथुरा लाल से मिलने गए थे। रात को लौटते समय खिलचीपुर-धामनिया हाईवे पर सृष्टि होटल के सामने सुनील ने बाइक रोक दी। माता-पिता को उतारकर बाइक सड़क पार कर होटल की ओर ले गया। उसने माता-पिता से पैदल आने को कहा l दुर्घटना के बाद कृष्णा बाई का बेटा सुनील और पति राजू कार के पीछे दौड़े, लेकिन ड्राइवर कार समेत भाग निकला। मौके पर मौजूद होटल संचालक कुशाल दांगी ने घायल को फौरन अपनी कार से राजगढ़ की ओर पहुंचाया। बीच रास्ते में मिली एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया। एम्बुलेंस से जिला अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की भी पहचान की जा रही है। निखिल कुमार (राजगढ़ )13/1/2026