सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के कुमली वाटरफॉल स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस और शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। वन विभाग ने मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी और वन पाल शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वन मंडल अधिकारी (DFO) ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो वर्तमान का नहीं बल्कि पुराना है, लेकिन इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली और रेस्ट हाउस की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो में रेस्ट हाउस के भीतर बार बालाओं के अश्लील डांस और खुलेआम शराब पार्टी के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि सरकारी विश्राम गृह में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं और अवैध गतिविधियां चल रही थीं। यह मामला गरियाबंद जिले में एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी में बार बालाओं के अश्लील डांस के वायरल वीडियो के तुरंत बाद सामने आया है। दोनों घटनाओं ने पूरे प्रदेश में सरकारी परिसरों की सुरक्षा, निगरानी और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने रेस्ट हाउसों की बुकिंग, सुरक्षा और उपयोग की प्रक्रिया पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 जनवरी 2026