क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर का ताला तोड़कर न सिर्फ सोना-चांदी और नकदी ले गए, बल्कि पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और उसका डीवीआर साथ ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी चंचल साहू ग्राम बठेना में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पाटन थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वे अपने माता-पिता के साथ दीदी के घर धनोरा, जिला दुर्ग गई थीं। घर में ताला लगाकर सभी बाहर गए थे, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। अगली सुबह करीब 7:30 बजे गांव के ही पोषण साहू ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जानकारी मिलते ही चंचल साहू अपने माता-पिता और जीजा अरुण कुमार साहू के साथ तुरंत घर पहुंचीं। मौके पर देखा गया कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और घर के भीतर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीड़िता के अनुसार घर की आलमारियों के ताले तोड़ दिए गए थे और ऊपर के कमरे में रखी आलमारी का सामान भी बाहर फैला हुआ था। सामान की जांच करने पर एक सोने की चैन, एक सोने का झुमका, पुराने इस्तेमाल के दो चांदी के सिक्के और नकद 50 हजार रुपये गायब मिले। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 75 हजार रुपये बताई जा रही है। सबूत मिटाने की नीयत से चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 जनवरी 2026