ब्यावरा(ईएमएस) नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर लगातार जारी है। बीते दो दिनों से घना कोहरा कम हुआ है, लेकिन तेज सर्दी और तापमान में उतार-चढ़ाव ने आमजन को परेशान कर रखा है। सुबह और रात के समय ठंड का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ गया है। प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण लोग सुबह जल्दी घरों से निकलने से बच रहे हैं, वहीं रात होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार को राजगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सोमवार को यह 5.6 डिग्री सेल्सियस था। इस वर्ष सर्दी का असर पिछले वर्षों की तुलना में अधिक तीव्र महसूस किया जा रहा है, जिससे खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की प्रभारी दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि मकर संक्रांति के आसपास ठंड और अधिक तेज होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि बसंत पंचमी तक सर्दी का दौर जारी रहेगा, जिसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। चिकित्सकों ने भी लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता के अनुसार, अत्यधिक ठंड और कम तापमान के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सुबह और रात के समय बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें और बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। - निखिल कुमार (ब्यावरा )13/1/2026