बिलासपुर. राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वाराकेन्द्रीय जेल में कैदियों के लिए सघन स्वास्थ्य परीक्षण एवं हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ. शुभा गरेवाल के निर्देशन में आयोजित शिविर में 200 कैदियों की हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी की जांच की गई। केंद्रीय जेल में आयोजित शिविर में जांच प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 लैब टेक्नीशियन तथा 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर/जे.एस.ए. की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षण संपन्न कराया। इस शिविर का संचालन जिला नोडल अधिकारी हेपेटाइटिस/आई.डी.एस.पी./आर.सी.एच. डॉ. रक्षित जोगी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट एपिडेमियोलॉजिस्ट पंकज सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (आई.डी.एस.पी.) इंजीनियर श्याम मोहन दुबे, एम.एल.टी. एवं जे.एस.ए. स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही। जांच के साथ-साथ कैदियों को हेपेटाइटिस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रोग के लक्षण, संक्रमण के कारण, समय पर जांच का महत्व, बचाव के उपाय तथा रोकथाम की विधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही स्वच्छता, सुरक्षित इंजेक्शन, रक्तजनित संक्रमण से बचाव और समय पर उपचार के प्रति जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य जोखिम समूहों में समय रहते बीमारी की पहचान कर उपचार सुनिश्चित करना तथा हेपेटाइटिस के प्रसार को प्रभावी रूप से नियंत्रित करना है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026