रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में उठाईगीरों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए हैं। देवेन्द्र नगर चौक के पास अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के नजदीक अज्ञात 4–5 युवकों ने कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नगद समेत कुल 11 लाख 30 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। मामले की रिपोर्ट स्वर्ण भूमि निवासी प्रवेश अग्रवाल ने देर रात थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार उनकी कार में सीट पर 10 लाख रुपये से भरा बैग रखा हुआ था। मौका पाकर आरोपियों ने कार का शीशा तोड़ा और बैग के साथ लैपटॉप की हार्ड डिस्क भी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। घटना स्थल के पास ही ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित है, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाका माना जाता है। ऐसे क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में लगातार हो रही उठाईगीरी की घटनाओं से आम नागरिकों में भी दहशत का माहौल है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 जनवरी 2026