खेल
13-Jan-2026


69वें नेशनल स्कूल गेम्स रांची (ईएमएस)। ओडिशा की टीम ने रांची में हुए 69वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-17 तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 5 रजत, 1 कांस्य सहित कुल दस पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं महाराष्ट्र ने पहला और झारखंड ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उड़ीसा ने इन खेलों में 18 खिलाड़ियों को उतारा था जिसमें 11 लड़कियां और 7 लड़के शामिल थे। उड़ीसा टीम में शामिल रोहित कुमार मरांडी ने 30-मीटर इंडियन राउंड, 30-मीटर ओलंपिक राउंड और मिश्रित टीम इवेंट में तीन स्वर्ण पदक जीते, साथ ही ओवरऑल 30 मीटर और 20 मीटर वर्ग में एक रजत भी जीता। वहीं रेशमा मल्लिक ने 30-मीटर मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण जीता। वहीं सुनीता नाइक ने 60-मीटर रिकर्व राउंड में रजत और 60-मीटर व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता जबकि सबित्री पात्रो (क्योंझर), टेनिश मेहर (सुंदरगढ़) और पंखी भात्रा (भुवनेश्वर) ने भी रजत पदक जीता। ईएमएस 13 जनवरी 2026