खेल
13-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने आयरलैंड की सोफी शाइन से सगाई की है। धवन ने सोफी से सगाई की बात सोशल मीडिया के जरिये सामने रखी है। धवन ने इसके साथ ही तस्वीरें भी जारी की है। वहीं प्रशंसकों ने धवन की सगाई पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। वहीं साथ ही उम्मीद जतायी कि इस साल वह शादी के बंधन में बंध जाएंगे। धवन ने सोशल मीउिया में लिखा, एक जैसी मुस्कान से लेकर एक जैसे सपने। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर शुभकामना के लिए अभारी हूं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने का फैसला किया है। सोफी आयरिश नागरिक हैं और अभी प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं। वह फिलहाल अबू धाबी में रहती हैं। वहीं 40 साल के धवन ने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवन की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से हुई थी पर बाद में इन जोड़े का तलाक हो गया था। वह आजकल कमेंट्री के साथ ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते हैा फिटनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े बिजनेस से भी वह जुड़े हैं। ईएमएस 13 जनवरी 2026