खेल
13-Jan-2026


मुम्बई (ईएमएस)। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) जहां अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से उसके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में रखे जाने पर अड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के ही एक अंपायर शरफुद्दौला सैकत भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में अंपायरिंग कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर जब बांग्लादेश बोर्ड से सवाल पूछे गये तो उसने कहा कि शरफुद्दौला आईसीसी के अनुबंधित अंपायर हैं, इसलिए क्रिकेट का उनसे कोई संबंध नहीं हैं। वह आईसीसी का प्रतिनिधित्व करते हैं। गौरतलब है कि शरफुद्दौला सैकत एक अनुभवी अंपायर हैं. और उन्होंने 250 से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग की है। वडोदरा में हुए भारत-न्यूजीलैंड एकदिवीसय सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीवी अंपायर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। शरफुद्दौला अंपायरिंग करने से पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं। अंपायरिंग अनुभव की बात करें तो वह 32 टेस्ट, 119 वनडे, 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं। ईएमएस 13जनवरी 2026