खेल
13-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुम्बई के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। इसी के साथ ही पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरी बार 700 से अधिक रन बनाये। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले अब तक मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, नारायण जगदीशन और करुण नायर ने ही विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में 700 से ज्यादा रन बनाए थे। वहीं पडिक्कल अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार एक सत्र में 700 से अधिक रन बनाए हैं। पडिक्कल को 700 रन क्लब में शामिल होने के लिए केवल 60 रनों की जरुरत थी जो उन्होंने मुम्बई के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बना लिए। उन्होंने पारी के 24वें ओवर में शम्स मुलानी की गेंद पर रन लेने के साथ ही अपने 700 रन पूरे किये। इस बल्लेबाज ने सत्र में चार शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं। वहीं अब वह अगले मैच में 17 रन और बना लेते हैं तो 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 737 रन के आंकड़े से आगे निकल जाएंगे। गौरतब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जगदीशन के नाम है। इससे पहले 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी सत्र में जगदीशन ने तमिलनाडु की ओर से आठ मैचों में 830 रन बनाए थे। ईएमएस 13जनवरी 2026