बिलासपुर (ईएमएस)। सर्व विप्र ब्राह्मण समाज द्वारा प्रथम किटी कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मकर संक्रांति पर्व मनाया तथा आपसी सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा हल्दी-कुमकुम की रस्म से की गई, जिसके पश्चात सभी सदस्यों को तिल-गुड़ के लड्डू वितरित किए गए। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण पर्यावरण संरक्षण का संदेश रहा। इस अवसर पर सभी सदस्यों को एक-दूसरे द्वारा तुलसी का पौधा भेंट किया गया। इस पहल की उपस्थित सदस्यों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे पर्यावरण-संवर्धन कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। किटी कार्यक्रम में समाज की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा पाठक एवं पीआरओ श्रीमती वर्षा तिवारी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी एकता, सहयोग और संस्कारों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने आपसी परिचय, विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में समाज की प्रगति, एकजुटता और समृद्धि की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह आयोजन समाज को संगठित रखने एवं पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय एवं सार्थक प्रयास माना गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 13 जनवरी 2026