क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


धार (ईएमएस)। राष्ट्रसेवा का लक्ष्य लेकर जीवन जीना, सार्थक जीवन जीना है।स्वामी विवेकानंद ने सम्पूर्ण विश्व को भारतीयता का परिचय देकर,भारतीय संस्कृति तथा संस्कार को विस्तारित किया था।यह विचार स्थानीय महाराजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद करियर प्रकोष्ठ व विवेकानन्द केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्याख्यानमाला में विवेकानन्द केंद्र मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की प्रान्त संगठक रचना जानी ने व्यक्त किये।उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि जो भी कार्य करे,उसको पूर्णता के साथ,राष्ट्र को समर्पित करके करें।उन्होंने स्वामीजी से जुड़ी अनेक कहानियों को प्रस्तुत कर,युवाओं को उनके चरित्र से सीखकर आगे बढ़ने की सीख भी दी।कार्यक्रम को प्राचार्य डॉएस एस बघेल ने भी सम्बोधित किया।मंच पर नगर संचालक विवेकानंद केंद्र सरदारसिंह तंवर भी उपस्थित थे।विवेकानंद जयंती के अवसर पर विक्रम सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा कु टिशा ठाकुर ने भी ओजस्वी उद्बोधन दिया। पूर्व में ओमकार मन्त्र दीक्षा देसाई ने दिया।गीत हिमांशी ठाकुर व साथियो ने गाया।विवेक वाणी सौरभ भूरिया ने दी।वक्ता परिचय राकेश कुमार मेवाड़ा ने दिया।स्वागत प्रो सुलोचना पाटिल व पुरुषोत्तम सुपेकर ने किया।स्मृति चिन्ह प्रो विभा सोनी व प्रो घावरी ने दिए।सन्चालन अभिनन्दन सिंह तंवर ने किया। अंत मे आभर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जितेंद्र पटेल ने माना।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ईएमएस/13/01/26