खेल
13-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम पर उनके पति ओनलर कोम ने गंभीर आरोप लगाये हैं। मैरीकॉम के पति ओनलर का कहना है कि उनकी पत्नी का जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था। इसी कारण उन दोनो का तलाक हुआ है। ओनलर का कहना है कि उनके पास प्राइवेट चैट भी हैं जो वह सबूत के तौर पर पेश कर सकते हैं। उनका कहना है कि इन्हीं सब कारणों से उनकी 18 साल की शादीशुदा जिंदगी में तूफान आया। कहना है कि कि मैरीकॉम के करियर को मजबूत बनाने में मैंने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं . मैरीकॉम ने हाल में अपने पति ओनलर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था जिसके बाद ओनलर ने ये आरोप लगो हैं। ओनलर कहा, ‘मैं बताऊंगा कि उन्होंने लोक अदालत में क्या कहा। सबसे पहले, 2013 में उनका एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था। इससे हमारे परिवारों में झगड़ा हुआ था, और उसके बाद हमने समझौता कर लिया. इसके बाद साल 2017 से उनका मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में काम करने वाले किसी व्यक्ति के साथ रिश्ता है. मेरे पास उनके व्हाट्सएप्प मैसेज सबूत के तौर पर हैं. मेरे पास उस व्यक्ति के नाम के साथ सबूत है जिसके साथ उसका अफेयर था। मैं चुप रहा।’ मैरीकॉम ने हाल में कहा था कि जब तक मैं खेल रही थी और मेरी फाइनेंशियल हालत में मेरा कम दखल था, तब तक सब ठीक था लेकिन 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले जब मुझे चोट लगी, तब मुझे लगा कि मैं झूठ की जिंदगी जी रही थी। मैं कई महीनों तक बिस्तर पर रही। उसके बाद मुझे चलने के लिए सहारे की जरूरत पड़ी। तब मुझे अहसास हुआ कि जिस इंसान पर मैंने भरोसा किया था, वह वैसा नहीं था जैसा मैंने सोचा था। मैं नहीं चाहती थी कि यह सब दुनिया के सामने तमाशा बने, इसलिए कई बार सुलह की कोशिश के बाद मैंने तलाक ले लिया. उन्होंन पति पर आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदी गई जमीन भी खो दी है। दूसरी ओर ओनलर ने इस प्रकार की बातों को आधारहीन बताया है। ईएमएस 13 जनवरी 2026