खेल
13-Jan-2026


मुम्बई (ईएमएस)। अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर जारी गतिरोध अब तक थमा नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी से कहा है कि टीम की सुरक्षा को देखते हुए इन मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित कर देना चाहिये। वहीं आईसीसी ने साफ कर दिया है कि मैचों को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। आईसीसी का कहना है कि टीम की सुरक्षा को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है। वहीं बीसीसी अब भी अपनी बात पर अड़ा हुआ है और उससे विश्वकप का बहिष्कार करने की धमकी की है। बीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह अपने क्रिकेट टीम को विश्वक कप के लिए भारत नहीं भेजेंगे। ऐसे में अगर बीसीसी विश्वकप का बहिष्कार करता है तो नुकसान उसे ही अधिक होगा। इस फैसले के कारण आईसीसी उस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकती है, क्योंकि विश्वकप इवेंट से एक महीने से भी कम समय पहले किसी टीम का हटना नुकसानदेह होता है। ऐसे में आईसीसी या तो नई टीम को शामिल कर सकता है। या ग्रुप सी में बांग्लादेश की विरोधी टीम को सीधे अंक दे सकता है। उसकी जगह किसी नई टीम को शामिल किया जा सकता है पर अंतिम समय पर उनकी यात्रा व्यवस्था करना असान नहीं होगा। दूसरी चुनौती यह होगी कि रिप्लेसमेंट टीम के लिए क्वालिफायर से अगली सर्वश्रेष्ठ टीम कैसे चुनी जाए। टीमें इस बार अपने-अपने रीजनल क्वालिफायर खेलकर टी20 विश्वककप में पहुंची हैं। ऐसे में आईसीसी के लिए चयन करना काफी कठिन हो जाएगा। ईएमएस 13 जनवरी 2026