बालाघाट (ईएमएस). 51 वीं नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट टूर्नामेंट के तीसरे दिन 13 जनवरी मंगलवार को 4 मैच खेला गया। इसमें एससीआर कोलकाता ने सैफई इटावा व आरडबल्यूएफ बैंगलुरू ने इटारसी एवं कैनरा बैंक बैंगलुरू ने सोनभद्र और साउथ कमाडेंट बैंगलुरू ने दुर्ग को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट 11 जनवरी से स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद एस्टोटर्फ मैदान में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट का सेमी फाइलन मैच 16 जनवरी को खेला जाएगा। मैच देखने दर्शकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होते जा रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला व समापन 17 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को पहला मैच 11 बजे से एससीआर कोलकाता व सैफई इटावा के मध्य खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने कलात्मक हॉकी दिखाते हुये बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैच में कोलकाता 4-3 गोल से विजयी हुई। दूसरा मैच आरडबल्यूएफ बैंगलुरू व इटारसी के मध्य खेला गया। इसमें खेल प्रारंभ होते हुये ती मिनट के अंदर बैंगलुरू को पैनाल्टी स्टोक मिला जिसे खिलाड़ी ने गोल में तब्दील कर शुरू में 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद बैंगलुरू ने आक्रामक खेल दिखाते हुये इटारसी को 5-0 गोल से एकतरफा हराया। वहीं तीसरा मैच कैनरा बैंक बैंगलुरू बनाम सोनभद्र के मध्य खेला गया। इसमें बैंगलुरू टीम के खिलाडि?ों ने बेहतर खेल दिखाते हुये 6-0 गोल से एकतरफा जीत प्राप्त किया। मंगलवार का अंतिम मैच साउथ कमाडेंट बैंगलुरू व डीएचए दुर्ग के मध्य खेला गया। इसमें बैंगलुरू टीम ने 5-0 गोल से विजयी होकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इनके बीच होगा आज मैच टूर्नामेंट के चौथे दिन 14 जनवरी बुधवार को 3 मैच खेला जाएंगा। इसमें पहला मैच आर्मी इलेवन दिल्ली व बिलासपुर रेल्वे के बीच व दूसरा मैच बीएसएफ जालंधर व हॉकी गैंगपुर के मध्य एवं तीसरा मैच एससीआर सिकन्द्राबाद बनाम आरडबल्यूएफ बैंगलुरू के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की है। भानेश साकुरे / 13 जनवरी 2026