क्षेत्रीय
13-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने जिलेवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। मकर संक्रांति के अवसर पर जिलेवासियों को दिये गये अपने संदेष में सांसद श्री साहू ने कहा कि आप सभी के आने वाले दिन तिलकुट की तरह मीठे हो। यह मकर संक्रांति का पर्व आपके जीवन में सुख समृद्धी, नई आषाएं एवं खुशिया और प्रेम लेकर आये। यह पर्व प्रकृति के बदलाव का संदेश भी देता है और यह इस बात का संकेत देता है कि आप प्रकृति के अनुकूल अपनी दिनचर्या निर्धारित करे और प्रसन्न एवं स्वस्थ्य रहे। ईएमएस/मोहने/ 13 जनवरी 2026