क्षेत्रीय
13-Jan-2026


जिला अस्पताल में मरीजों को मिल सकेगा एमआरआई में कम शुल्क का लाभ छिंदवाड़ा (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर अब जिला अस्पताल में होने वाली एमआरआई के शुल्क कम कर दिये गये है। एमआरआई का शुल्क कम होने से इसका सीधा लाभ मरीजों को मिल सकेगा। मरीजों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर एमआरआई का शुल्क कम करने के लिए सांसद श्री साहू द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज के डीन ने द्वारा अब एमआरआई के रेट कम कर दिए है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में शरीर के किसी अंग का एमआरआई करने पर पूर्व में 6 हजार से 9 हजार तक शुल्क लगता था जो कि रेट कम होने के बाद अब 2 हजार कर दिया गया है। इसी प्रकार एमआरआई कान्ट्रास्ट के लिए पहले 9 से 12 हजार तक का खर्च आता था जो कि अब 3 हजार कर दिया गया है। सांसद श्री साहू की पहल पर एमआरआई के रेट कम होने से इसका सीधा लाभ मरीजों को मिल सकेगा। एमआरआई का शुल्क कम करने का आदेश मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा के डीन द्वारा जारी कर दिया गया है। ईएमएस/मोहने/ 13 जनवरी 2026