क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। उत्तरायण महोत्सव के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब, ट्रैफिक पुलिस एवं इनरवील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा चौक पर नि:शुल्क सुरक्षा गार्ड इंस्टॉलेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दोपहिया व चारपहिया वाहनों में सेफ्टी गार्ड, सुरक्षा बैंड लगाए गए, ताकि पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों की सुरक्षा हो सके। कार्यक्रम में ट्रैफिक टीआई. राकेश तिवारी व दिवाकर मिश्रा सहित पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही। अभियान का संचालन रोट्रैक्ट क्लब की ओर से अमन खान व उनकी टीम ने किया। आयोजकों ने नागरिकों से हेलमेट पहनने, गर्दन ढककर वाहन चलाने और सावधानी बरतने की अपील की। ईएमएस/मोहने/ 13 जनवरी 2026