क्षेत्रीय
सिरोज (ईएमएस)। पुलिस मुख्यालय द्वारा विष्व ध्यान दिवस से प्रत्येक रविवार को हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से तनाव से मुक्ति के उद्देष्य व कार्य के प्रति कर्त्वयपूर्ण कार्य करने के उद्देष्य से थानो में ध्यान षिविर का आयोजन सुबह आयोजित किया जा रहा है। रविवार को थाना मुगलसराय, सिरोंज एवं पथरिया में षिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरोंज थाना में प्रषिक्षक सविता साहू द्वारा पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को सुबह निर्धारित समय अनुसार ध्यान लगाया गया और ध्यान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसदौरान थानो में बड़ी संख्या में पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा। ईएमएस/सलमान खान/ 13 जनवरी 2026