क्षेत्रीय
13-Jan-2026


बेचने वाले ही नहीं पतंग उड़ाने वालों पर भी होनी चाहिए कार्यवाहीं छिंदवाड़ा (ईएमएस)। एक ओर मकर संक्रांति का पर्व, दूसरी ओर पतंगबाज़ों का उत्साह अपने चरम पर है। आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सजने को तैयार है, लेकिन इस उल्लास के बीच शहर में एक बार फिर प्रतिबंधित चाईनीज मांझा मौत बनकर घूम रहा है। पुलिस और नगर निगम प्रशासन के तमाम दावों, बैठकों और कार्रवाइयों के बावजूद हकीकत यह है कि शहर में चोरी-छिपे चाईनीज मांझे की बिक्री और उसका बेखौफ इस्तेमाल आज भी जारी है। हर साल हादसों के बाद चेतावनियाँ दी जाती हैं, प्रतिबंध के आदेश जारी होते हैं, लेकिन जैसे ही त्योहार नज़दीक आता है, प्रशासन की सख्ती हवा हो जाती है। नतीजा यह कि आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ जाती है। बीते दिनों चाईनीज मांझे से गला कटने से युवक के गले में ४२ टाके लग थे। वहीं एक बालक का काट भी कट गया था। इसी तरह अन्य हादसों में भी वाहन चालक बूरी तरह से घायल हुए है। इसके बावजूद न तो बिक्री पर पूरी तरह रोक लग पा रही है और न ही इसे उड़ाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई हो रही है। उड़ाने वालों पर भी हो कार्यवाहीं हाई कोर्ट ने आदेश दिए है कि मांझा बेचने वालों पर ही नहीं बल्कि चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। नाबालिग बच्चे अगर चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाते है मिलते है तो उनके अभिभावकों के खिलाफ कार्यवाहीं की जाएगी। क्योकि प्रतिबंध के बावजूद भी पतंगबाज कहीं न कहीं से मांझा लाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते है। पिछले एक सप्ताह में चार बड़े हादसे हो चुके है लेकिन इसके बाद भी पतंगबाज अपने शौक पूरा करने के लिए लोगों व पक्षियों की जान से खेल रहे है। इस लिए इस मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर भी पुलिस को सख्त कार्यवाहीं करना चाहिए। कंधे की टूटी हड्डी, गले में लगे १४ टाके पतंगबाजों के शौक ने सोमवार की शाम एक युवक को बूरी तरह से घायल कर दिया है। चाईनीज मांझे की वजह से हुए इस हादसे में युवक के कंधे की एक हड्डी, पसली की हड़्डी सहित गल कटने पर १४ टाके लगाए गए है। मिली जानकारी अनुसार गुरैया निवासी राहुत पिता रामदयाल बट्टी २४ वर्ष सोमवार की शाम अपने पिता को लेने दोपहिया से जा रहा था। युवक जैसे ही गुरैया बायपास में पहुंचा तो उसके गले में चाईनीज मांझा फस गया जिसकी वजह से उसका गला बूरी तरह कट गया। वहीं युवक अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया। इस हादसे में उसके कंधे की एक हड्डी व पसली की हड्डी टूट गई। माईनीज मांझे से हुआ सार्ट सर्किट चाईनीज मांझे से लोगा तो घायल हो ही रहे है साथ ही साथ सार्ट सर्किट जैसी घटना भी हो रही है। सोमवार को शहर में दो जगह चाईनीज मांझे की वजह से ११ केवी लाइन में सार्ट सर्किट हुआ। जिसकी वजह से शहर के कई हिस्सों में १ घंटा बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को दोपहर बीएसएनल कार्यालय के सामने ११ केवी लाइन पर चाईनीज मांझे की वजह से लाइन आपस में टकराई। जिसकी वजह से सार्ट सर्किट हुआ। इस वजह से कलेक्टे्रट, कोर्ट की विद्युत सप्लाई एक घंटा प्रभावित रही। इसी तरह पातालेश्वर क्षेत्र में भी ऐसी घटना हुई। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने मकर संक्रांति पर्व पर सभी पतंगबाजों से अनुरोध किया है कि वे प्रतिबंधित चाईनीज मांझे का प्रयोग न करें। इससे केवल आपकी जान को लिए खतरा नहीं है, बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालता है। सुरक्षित और पारंपरिक धागों व पतंगों का ही उपयोग करें। ईएमएस/मोहने/ 13 जनवरी 2026