कांकेर(ईएमएस)। ग्राम बाबू साल्हेटोला में इलाज के नाम पर एक महिला से डेढ़ लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। दोनों आरोपी सांप का खेल दिखाने का काम करते हैं और मौके का फायदा उठाकर महिला को झांसे में लेकर ठगी कर रहे थे। शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल एक बाइक बरामद की गई। ठगी की रकम अभी बरामद नहीं की जा सकी है। पीड़िता पंचमी चक्रधारी ने बताया कि उनकी बेटी समरिका चक्रधारी 10 साल से एक अज्ञात बीमारी से पीड़ित है। 25 दिन पहले गांव में सांप का खेल दिखाने वाला एक व्यक्ति उनके घर आया और बेटी की बीमारी देखकर जादू-टोना और ताबीज का झांसा दिया। उसने अपना नाम शाबिर खान और साथी का नाम अफसर खान बताया, जो धरसींवा, रायपुर के निवासी हैं। चार दिन बाद दोनों आरोपी फिर घर आए और बेटी को ठीक करने का दावा किया। उन्होंने तीन-चार बार पूजा करने, 45 हजार रुपए चढ़ाने और बकरा की बली देने के नाम पर महिला से पैसे लिए। शाबिर खान ने कहा कि माता रानी के फोटो के साथ रकम को लाल कपड़े में बांधकर मटकी में जमीन में गाड़ना होगा। इसके बाद उन्होंने 5000 रुपए बकरा की बली के लिए ऑनलाइन भी मांगे। एक सप्ताह बाद आरोपी दोबारा आए और 7 लीटर तेल व 45 हजार रुपए लेकर पूजा-पाठ का दावा किया। बेटी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर महिला ने मटकों को खोद कर देखा, तो पैसों की जगह कागज की गड्डी मिली। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)14 जनवरी 2026