क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- थार कार से कर रहा था एमडी ड्रग्स की तस्करी - सेंट माइकल स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है आरोपी अबान भोपाल/इंदौर(ईएमएस)। इंदौर क्राइम ब्रांच और कनाडिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोपाल के रहने वाले अबान शकील नाम के एक युवक को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ाया आरोपी अबान राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना इलाके के इब्राहिमपुरा क्षेत्र में स्थित सेंट माइकल स्कूल संचालक और प्रिंसिपल बताया जा रहा है। टीम ने उसपास से करीब 5.15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अबान अपनी लग्जरी कार थार से इंदौर में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। इंदौर पुलिस को सूचना मिली थी, कि भोपाल का एक तस्कर कनाडिया क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप लेकर आने वाला है। बताए मार्ग पर घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक महिंद्रा थार कार को रोका और तलाशी में भोपाल के अबान शकील से 5.15 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई। पुलिस ने ड्रग्स सहित कार को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जॉच में सामने आया है, कि पुलिस की नजरो से बचने के लिये आरोपी ड्रग्स सप्लाई के लिए खुद की थार कार का उपयोग करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस यह जानकारी जुटा रही है, वह यह ड्रग्स कहां से लेकर आया था, और इंदौर में उसके नेटवर्क के तार किन लोगो से जुड़े है। जुनेद / 14 जनवरी