-सिटी मजिस्ट्रेट को संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन अलीगढ़ (ईएमएस)। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के संस्थापक जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में तहसील अतरौली क्षेत्र में संचालित बीयर फैक्ट्रियों, मुर्गी फार्मों एवं दूध डेयरियों से फैल रहे गंभीर पर्यावरणीय प्रदूषण के संबंध में जिलाधिकारी अलीगढ़ को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अतुल गुप्ता को सौंपा गया। मोर्चा के संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अतरौली तहसील अंतर्गत खंडोली बुजुर्ग, छोंडा सुजानपुर, सरायपुर, भवीगढ़, अहमदपुर, कादरबाड़ी, गोवली, बखरा, भगवती सहित अनेक गांवों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों द्वारा निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के कारण जल, वायु एवं भूमि प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदूषित जल के कारण ग्रामीणों का पेयजल दूषित हो गया है, जिससे जन-स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। खेतों की उर्वरता घट रही है, फसलें प्रभावित हो रही हैं तथा कृषि भूमि बंजर होने की स्थिति में पहुंच रही है। साथ ही दूषित जल के कारण काली नदी भी प्रदूषित हो रही है, जिससे करोड़ों जलीय जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। जनपद से गुजरती दर्जन भर नदियों में से 7 नदियां विलुप्त हो चुकी और आज़ काली नदी जिसके निकटवर्ती ग्राम क्षेत्रों में मीठा पेयजल बना रहता था नदी से जीव जंतु पानी पी प्यास बुझाते थें काले हिरण बहुतायत में थे आज़ विलुप्त हो रहे हैं। ज्ञापन प्रेषित करने वाले मोर्चा के जिला संरक्षक अशोक शर्मा,मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर, जिला महासचिव युवा मोर्चा डॉ सुरेंद्र लोधी, अरमान,, एडवोकेट पंकज कुमार, योगेश लोधी, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे। ईएमएस/ धर्मेन्द्र राघव/ 14 जनवरी 2026