क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


कांकेर(ईएमएस)। ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोंदल में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान उत्पन्न हो रही यातायात समस्या को लेकर जागरूक युवा मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों ने तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की है। मंच के सदस्य मुकेश गावडे, विजय कुमार, दीपक कल्लो, अजय कुमार और देवेश कुमार ने बताया कि दुर्गूकोंदल का साप्ताहिक बाजार क्षेत्र का प्रमुख बाजार है, जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाजार के दिन मुख्य सड़कों पर भारी भीड़ और अव्यवस्थित यातायात की स्थिति बन जाती है। जागरूक युवा मंच ने कहा कि सड़क किनारे दुकानों का अनियंत्रित रूप से लगना, वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग और पुलिस बल की कमी के चलते आम नागरिकों, महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)14 जनवरी 2026