क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइक-शेयर कर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में राजधानी रायपुर की एक स्कूल प्राचार्या साइबर ठगों का शिकार हो गई। ठगों ने पहले छोटी रकम देकर भरोसा जीता और फिर बड़े भुगतान के नाम पर 22 लाख रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दे दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर, कोटा का है। सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मनीषा कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर 2025 को उन्हें “क्वालिटी टास्क लिंकेज” नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप में ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर इनकम होने का दावा किया जा रहा था। ठगों के कहने पर उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी से लाइक-शेयर का टास्क पूरा करना शुरू किया। शुरुआत में 150 रुपए और फिर 500 रुपए जमा करने पर मुनाफे के नाम पर भुगतान भी किया गया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। टास्क पूरा करने के बदले उन्हें 5 लाख 3 हजार 220 रुपए मिलने का दावा किया गया। जब रकम निकालने की कोशिश की गई तो पहले 15 हजार रुपए उनके खाते में आए, जिससे पूरा सिस्टम असली लगा। इसके बाद ठगों ने यह कहकर जाल फैलाया कि निकासी के दौरान एक शून्य ज्यादा लगने से अकाउंट सीज हो गया है और पूरी रकम निकालने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए जमा करने होंगे। इसके बाद लगातार नए-नए बहाने बनाकर उनसे पैसे जमा कराए जाते रहे। पीड़िता ने पहली बार करीब 5 लाख रुपए जमा किए, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। प्राचार्या ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, साथ ही पति और भाई से पैसे लेकर कुल 21 लाख 91 हजार 541 रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा होने के बावजूद जब पैसा वापस नहीं मिला और रजिस्ट्रेशन के नाम पर और पैसे की मांग होने लगी, तब प्राचार्या को ठगी का एहसास हुआ। पैसा वापस मांगने पर ठगों ने ग्रुप में जवाब देना भी बंद कर दिया। फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है और जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जनवरी 2026