रायपुर(ईएमएस)। शहर में लगातार बढ़ रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की है। नगर निगम जोन–10 के नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह और बोरियाखुर्द क्षेत्र में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई। अमलीडीह में लगभग 4 एकड़ और बोरियाखुर्द में करीब 3 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्लाटिंगकर्ताओं ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध सड़कें और रास्ते भी बना दिए थे। सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से अवैध सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। नगर निगम ने आवाजाही के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं, ताकि अवैध प्लाटिंग की गतिविधियों को रोका जा सके। इसके साथ ही, नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित निजी भूमि के स्वामित्व और दस्तावेजों की शीघ्र उपलब्धता का अनुरोध किया है। दस्तावेज मिलने के बाद, अवैध प्लाटिंग में शामिल लोगों के खिलाफ राज्य शासन के अधिनियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित थाना क्षेत्र में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जोन कमिश्नर ने साफ किया कि शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)14 जनवरी 2026