क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


गुना (ईएमएस)। गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के सशक्त निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री मुकेश कुमार दीक्षित के सतत पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा अपने यातायात बल के साथ शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील स्थानों जज्जी बस स्टैंड, जयस्तंभ चौराहा एवं हनुमान चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान विशेष रूप से यात्री बसों की गहन जाँच की गई । जाँच के समय गुर्जर ट्रेवल्स की एक बस, जिसकी स्वीकृत क्षमता मात्र 32 सीट थी, उसमें नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए लगभग 70 से 80 यात्री भरे हुए पाए गए । यह न केवल यातायात कानूनों का उल्लंघन था, बल्कि यात्रियों की जान के साथ किया गया गंभीर खिलवाड़ भी था । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त बस को जप्त कर थाने में खड़ा किया गया । थाना प्रभारी यातायात टीआई अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित बस पर 10,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है तथा नियमानुसार जुर्माना अदा करने के पश्चात हिदायत के साथ बस को उसके स्वामी की सुपुर्दगी में दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान अन्य क्षमता से अधिक भरे वाहनों पर भी कार्यवाही की गई, जिनसे कुल मिलाकर 22,000 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया । टीआई अजय प्रताप सिंह ने सख़्त शब्दों में कहा कि क्षमता से अधिक सवारी भरकर बस चलाना केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि हर यात्री के जीवन को खतरे में डालने जैसा गंभीर अपराध है । उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति किसी का बेटा, बेटी, माँ या पिता होता है, उसकी सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । एक छोटी-सी लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, जिसका खामियाज़ा निर्दोष परिवारों को भुगतना पड़ता है । उन्होंने स्पष्ट किया कि बसों की सघन एवं निरंतर जाँच आगे भी जारी रहेगी । समस्त बस संचालकों एवं वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि वे क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएँ, वाहन की फिटनेस, परमिट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अद्यतन रखें तथा यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करें । नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । यातायात पुलिस का यह अभियान केवल चालान काटने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के दृढ़ संकल्प के साथ चलाया जा रहा है । यातायात नियम कोई बोझ नहीं, बल्कि सुरक्षित जीवन की सबसे मजबूत गारंटी हैं ।- सीताराम नाटानी