क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


ब्यावरा (ईएमएस) बुधवार को विशेष अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रीतेश लाल एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी शैलेंद्र वर्मा एवं दिलीप कुमार भादे के नेतृत्व में जिले मे अवैध मदिरा के निर्माण, धारण, संग्रहण, विक्रय व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध मदिरा बरामद कर कार्यवाही की गई। ब्यावरा वृत्त प्रभारी दीपक राजपूत द्वारा वृत्त ब्यावरा क्षेत्र के ग्राम मानकी, नापानेरा कंजर अड्डा, नेताहाड़ी, सुठालिया, तोड़ी, गंगाहोनी, भावास, तलावली, पहाड़गढ रोड, मऊ पठार एवं अन्य संदिग्ध स्थलो पर दबिश दे कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(1)च के तहत 18 प्रक्रण कायम कर 180 ली. हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, 3 बियर, 6 पाव मसाला, 3 पाव प्लेन्, महुआ लहान 400 कि.ग्रा. और गुड लहान लगभग 2000 लीटर विधिवत जप्त की गई l जप्त मदिरा और लाहन का अनुमानित मूल्य 277275 रुपए है। साथ ही 4 ड्रम 5 टंकी और अवैध मदिरा निर्माण के लोहे के 2 ड्रम भी ज़ब्त किए गए । उक्त कार्यवाही में वृत्त खिलचीपुर प्रभारी अंकित चौहान, वृत्त सारंगपुर प्रभारी सौरभ कनासे साथ शामिल रहे l निखिल कुमार (ब्यावरा )14/1/2026