गुना (ईएमएस)।जिले में जमीनी रंजिश के चलते खूनी खेल सामने आया है। मंगलवार रात धमनार गांव के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित के-2 होटल के पीछे एक ठेकेदार पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में ठेकेदार के हाथ में गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। हिसाब कर लौट रहे थे घर, रास्ते में घेरा प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमनार निवासी दीवान सिंह जाटव पेशे से ठेकेदार हैं। मंगलवार रात करीब 9 बजे वह अपनी साइट पर मजदूरों का भुगतान और हिसाब-किताब पूरा करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान होटल के पास घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया। चश्मदीदों और परिजनों के अनुसार, हमलावरों ने पहले दीवान सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उन पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली उनके हाथ को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 5 बीघा जमीन बनी रंजिश की वजह विवाद की मुख्य जड़ नेशनल हाईवे के पास स्थित करीब 5 बीघा पट्टे की जमीन बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष का दावा है कि इस बेशकीमती जमीन पर गांव के ही कुछ रसूखदार लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। दीवान सिंह लगातार अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास कर रहे थे, जिससे आरोपी पक्ष उनसे रंजिश रख रहा था। पुलिस और प्रशासन पर उठ रहे सवाल घायल ठेकेदार की पत्नी ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व में कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही का नतीजा है कि आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। वर्तमान स्थिति: फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात और चिन्हित हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अस्पताल में पीड़ित का उपचार जारी है, जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।। - सीताराम नाटानी