क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे गुना (ईएमएस)। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा अनुसूचित जनजाति परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के तहत 5 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए गए। गैस कनेक्शन के साथ सिलेंडर गैस, चूल्हा व रेग्यूलेटर प्रदाय किए गए। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया है कि सभी जारी होने वाले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की गैस कनेक्शन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामों में वितरण किए जाएं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 के तहत गुना जिले में अनुसूचित जनजाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिले में 10123 अनुसूचित जनजाति परिवारों को चिन्हित किया गया तथा उसी क्षेत्र के गैस एजेंसी द्वारा घर-घर ग्रामवार जाकर कैंप आयोजित कर फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं। इस फॉर्म के अनुसार परिवारों का कोई सदस्य प्रतिमाह 10 हजार मासिक आय से अधिक न हो/ आयकर दाता न हो/परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में न हो/ एक हेक्टेयर से अधिक जमीन न हो/ 30 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल से अधिक का स्वामी न हो/ ट्रेक्टर व तीन पहिया का वाहन कृषि उपकरण न हो/ परिवार के किसी सदस्य द्वारा एलपीजी कनेक्शन नहीं हो तथा वंचित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ ई-केवायसी आवेदन पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रमाण, समग्र आईडी, बैंक खाता/वंचितता का प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। - सीताराम नाटानी