क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। जिला पुलिस बल बिलासपुर द्वारा 1 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सामाजिक संस्थाओं के समन्वय से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी को सत्यम चौक स्थित यातायात थाना परिसर में लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने पहुंचकर लर्निंग लाइसेंस बनवाए और अपने वाहनों का बीमा कराया। इसके साथ ही एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात जागरूकता गतिविधियां संचालित कीं। दिव्यांग विद्यार्थियों की इस सहभागिता ने आमजन को नियमों के पालन का मजबूत संदेश दिया। यातायात जागरूकता एवं प्रबंधन कार्यक्रम में डीपी विप्र महाविद्यालय के एनसीसी सीनियर कैडेट्स ने भी अहम भूमिका निभाई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा के नेतृत्व में कैडेट्स ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर फ्री लेफ्ट सिस्टम, यातायात प्रबंधन और जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग किया। छात्रा सैनिक शारदा सरोटे, पायल प्रधान, आंचल जांगड़े, ज्योति कैवर्त, प्राची अग्रवाल, अनुष्का शर्मा, राफिया फातिमा तथा छात्र सैनिक आदित्य गिरी गोस्वामी, अतुल सिंह, मनजीत खंडे, अजय निर्मलकर, अक्षत साहू और अभिनव टेकनयन बंजारे की सहभागिता उल्लेखनीय रही। सडक़ सुरक्षा को मिशन मानकर इस अभियान में सहभागी बनने अपील यातायात पुलिस के विशेष आह्वान पर आम नागरिक भी सडक़ सुरक्षा को मिशन मानकर इस अभियान में सहभागी बन रहे हैं। पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर सडक़ सुरक्षा माह के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लें और सुरक्षित यातायात के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026