क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। तेज मुनाफे का सपना, बड़े कारोबार की चमक और मीठी बातों का जाल...इन्हीं हथकंडों के सहारे ठगों ने एक स्थापित व्यवसायी को अपने विश्वास में लिया और फिर उसकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। सरकंडा थाना क्षेत्र में कोयला व्यापार में निवेश के नाम पर 68 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मध्यप्रदेश के उज्जैन निवासी अरविंद सिंह पवार बायो फ्यूल और ब्रिकेट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं। मार्च 2025 में व्यापारिक सिलसिले में वे बिलासपुर आए, जहां सेंट्रल पाइंट होटल में उनकी मुलाकात अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान से हुई। पहली मुलाकात में ही राजा खान ने आत्मविश्वास के साथ मुनाफे का ऐसा खाका खींचा कि अरविंद सिंह प्रभावित हो गए। उसने कहा-‘आपका मौजूदा कारोबार अच्छा है, लेकिन कोयले में निवेश करेंगे तो मुनाफा कहीं ज्यादा होगा।’ भरोसा और पुख्ता करने के लिए राजा खान ने अपने परिचित सोनम कश्यप और नहरू साहू से मिलवाया। मीटिंग के दौरान सोनम कश्यप ने खुद को ‘सुपर कोल ट्रेडिंग’ की प्रोपराइटर बताया, जबकि नहरू साहू ने ‘एस.एस. कोल ट्रेडिंग’ का मालिक होने का दावा किया। कागजों, ऑर्डर और पांच दिन में प्रति टन मुनाफे का गणित इस अंदाज में रखा गया कि सौदा सुरक्षित और फायदेमंद नजर आने लगा। यहीं से ठगी की सुनियोजित पटकथा शुरू हुई। अलग-अलग तिथियों में बताए गए खाते में पीडि़त ने डाल दिए 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपए झांसे में आकर अलग-अलग तिथियों में पीडि़त ने फर्म के खाते और नकद मिलाकर कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपए आरोपियों को दे दिए। शुरुआत में भरोसा बनाए रखने के लिए करीब 61 लाख रुपए लौटा दिए गए, ताकि पीडि़त को लगे कि कारोबार चल रहा है। लेकिन जैसे ही शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये लौटाने की बात आई, फोन कटने लगे, जवाब टलने लगे और अंतत: रकम देने से साफ इनकार कर दिया गया। ठगी का एहसास होते ही पीडि़त 11 जनवरी को सरकंडा थाने पहुंचा। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू की। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें तीनों ने शातिर तरीके से ठगी करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने नहरू उर्फ नेहरू साहू (37) निवासी शांति नगर, बहरामुड़ा-तिफरा, अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान (37) निवासी राजस्व कॉलोनी, सरकंडा तथा सोनम कश्यप (26) पति नहरू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 14 जनवरी 2026