राजकोट (ईएमएस)। केएल राहुल के शतक से भारतीय टीम ने यहां खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। भारत की ओर से राहुल के अलावा शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली। राहुल ने 92 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 112 रन बनाए। वहीं शुभमन ने 53 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की सहायता से 56 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। रविन्द्र जडेजा ने 27, रोहित शर्मा ने 24, विराट कोहली ने 23, नीतीश कुमार रेड्डी ने 20, श्रेयस अय्यर ने 8 रन बनाये। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट लिए जबकि काइल जैमिसन, जकारी फोक्स, जेडन लोनोक्स और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिया।इस मैच में भारतीय टीम ने भारतीय टीम ने चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश राणा को शामिल किया है। वहीं न्यूजीलैंड ने आदित्य अशोक की जगह स्पिनर जेडन लेनोक्स को को पहली बार टीम में शामिल किया। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2026