क्षेत्रीय
14-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) | विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार वालिया ने गांजा तस्कर देवेंद्र सिंह तोमर को पांच साल के कठोर कारावास की सजा दी। मुरार पुलिस ने 27-28 फरवरी 2023 की दरम्यानी रात को मुरार स्थित गौशाला रोड से देवेंद्र को पकड़ा था। तत्कालीन एसआई हेमंत पाटिल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दो पहिया वाहन लिए सड़क पर खड़ा है और उसके पास गांजा है। सूचना के आधार पर टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। तलाशी में देवेंद्र के पास से कुल आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। अपर लोक अभियोजक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया था। 52 दिन जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिल गई थी। देवेंद्र पर न्यायालय ने 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।