कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार बिलासपुर से तातापानी जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई हैं। बताया जा रहा हैं की उक्त हादसा कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी के पास घटित हुआ, जहां एक अनियंत्रित ईको कार गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई, जिससे कार में सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान गोपाल चंद, निवासी तोरवा, बिलासपुर एवं अरुण सिंह, निवासी देवरी खुर्द, बिलासपुर के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिलासपुर से तातापानी में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। रात के समय बांगो थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी अंतर्गत पहाड़ी और घुमावदार रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद उक्त वाहन में आग लग गई जिससे दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और जलकर उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, तत्पश्चात मोरगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और शवों को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।