क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


सागर (ईएमएस)। कलेक्टर श्री संदीप जी आर की महत्वाकांक्षी योजना फ्रूट फॉरेस्ट अब अपने रंग में रंगने लगी है इसका उदाहरण रहली में नगर पालिका परिषद के द्वारा 3 एकड़ में तैयार किया गया फूड फॉरेस्ट अपनी गवाही खुद देने लगा है। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा रहली में नगर पालिका परिषद के द्वारा तैयार किया गया 3 एकड़ भूमि पर फ्रूट फॉरेस्ट के तहत 12 प्रकार की फलदार पौधे का रोपण किया गया जो की अब अपने रंग में रंगने लगा है और उनमें फल फूल आने लगे हैं। फ्रूट फॉरेस्ट में आम ,सीताफल ,नीबू ऑवला ,कटहल अमरुद, मौसंबी, पपीता, मुनगा, जामुन , केला आदि के पौधों का रोपण किया गया है। कलेक्टर ने जब फ्रूट फॉरेस्ट का निरीक्षण किया तब उन्होंने नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता के द्वारा तैयार किया गया फ्रूट फॉरेस्ट की सराहना की और कहा की इस प्रकार की फ्रूट फॉरेस्ट जिले में सभी जगह शीघ्र ही अपने रंग में रंगने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी सही देखभाल समय पर की गई इसलिए यह फल फूल देने लगा है उन्होंने कहा कि फ्रूट फॉरेस्ट की योजना से जहां ग्राम पंचायत समृद्ध होगी वहीं स्व सहायता समूह की महिला पदाधिकारी सदस्य भी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि फ्रूट फॉरेस्ट से जहां शुद्ध फल मिलेंगे वही आर्थिक रूप से समृद्धि भी आएगी। रहली के फ्रूट फॉरेस्ट में निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, एसडीएम श्री कुलदीप पाराशर सहित नगर पालिका अधिकारी श्री धनंजय गुमास्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निखिल सोधिया/ईएमएस/14/01/2026