देवरी/सागर (ईएमएस)। धर्मनगरी गौरझामर श्री 1008 महावीर स्वामी जिनालय में एक माह घर्म प्रभावना करने के बाद आज मकर संक्रांति के पावन दिवस पूज्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रशम सागर जी प्रणेय सागर जी योग्य सागर जी महराज का गौरझामर से देवरी के मार्ग पर विहार हुआ हजारों की संख्या में भक्तों ने आशुओं से भरी आखों से मुनि संघ की विदाई की ।समूची समाज ने मुनि श्री से निवेदन किया की जनवरी की ठंड में विहार न करे कुछ दिन और गौरझामर में ही सानिध्य दे लेकिन पूज्य मुनि श्री ने अपने आशीर्वचन में कहा साधु का कार्य नदी की तरह बहते रहना होता है अब देवरी और अन्य समाजों को लाभ लेने दो मुनि श्री 108 प्रणेय सागर जी ने कहा गौरझामर की समाज एक आदर्श समाज है गुरुओं की भक्ति करना अच्छी तरह जानती है मुनि श्री योग्य सागर जी ने विदाई के समय दुखी समाज को आशीर्वाद दिया और बताया की यू ही धर्म की डोर पकड़े रहो इस संसार सागर से पार हो जाओगे । गुरु भक्त दीपक जी चौधरी ने बताया मुनि संघ का आज का रात्रि विश्राम अजय पारस जी के आइसर शोरूम पर होगा और गुरुवार को मुनि संघ की देवरी में भव्य अगवानी होगी देवरी समाज को कुछ दिन मुनि संघ का सानिध्य मिल सकता है और देवरी के मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष निर्वाण कल्याणक महोत्सव मुनि संघ के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। निखिल सोधिया/ईएमएस/14/01/2026