क्षेत्रीय
14-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों एवं भवन सामग्री सडक पर डालने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके तहत आज ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी द्वारा वार्ड क्रमांक 65 में इंडस्ट्रीयों पर  गंदगी एवं केमिकल युक्त  पानी नाले में बहाये जाने पर 5000 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के निर्देशन में  वार्ड क्रमांक 43 में सराफा बाजार में परम फास्ट फ्रूट कैफे एंड रेस्टोरेंट एवं हैप्पीनेस फास्ट फ्रूट रेस्टोरेंट द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने पर 2000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।