क्षेत्रीय
14-Jan-2026


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव पारदर्शी, सुचारू रूप से और तय समय के भीतर हों, मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी मनीषा आव्हाले ने सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सेवाएँ ली थीं। इसी के तहत, अंबरनाथ के इन्फेंट जीसस स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल के टीचरों तथा स्टाफ को चुनाव ड्यूटी का आदेश दिया था जिसे मानने से प्रिंसिपल ने इनकार कर दिया और स्कूल के टीचरों और स्टाफ को भी चुनाव ड्यूटी करने से रोका, जिससे चुनाव प्रक्रिया में बाधा पड़ी। इस प्रकार उन्होंने उल्हासनगर महानगरपालिका की चुनाव अधिकारी और आयुक्त मनीषा आव्हाले के आदेश का उल्लंघन किया। चूंकि इससे चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई, इसलिए 13 जनवरी को इन्फेंट जीसस स्कूल, अंबरनाथ के प्रिंसिपल के खिलाफ रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट, 1950, 1951 और 1989 की धारा 134 के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। संतोष झा- १४ जनवरी/२०२६/ईएमएस