दतिया ( ईएमएस ) | अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह मुख्य नगर पालिका अधिकारी भांडेर सुश्री सोनाली राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद भाण्डेर द्वारा जनवरी माह में 14 जनवरी 2026 तक कुल 69 व्यक्तियों को शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया। जिसमें 28 जन्म प्रमाण पत्र, 10 मृत्यु प्रमाण पत्र, 01 हितग्राही को पेंशन योजना का लाभ, 3 हितग्राहियों का संबल पंजीयन एवं 1 हितग्राही का विवाह पंजीयन और 25 पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सुश्री राजपूत ने बताया कि कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के मार्गदर्शन में हम भाण्डेर में शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शत प्रतिशत पहुंचाएंगे। नगर परिषद भाण्डेर निरंतर सेवा और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है।